RPF Constable Recruitment 2023 | Railway RPF Vacancy 2022 Official Website | last date | Eligibility | apply online -इस पोस्ट में हम rPF recruitment 2023 के लास्ट डेट , एलिजिबिलिटी के बारे में बात करेंगे
जो भी लोग एक अच्छे जॉब की तलाश में है वो लोग इस वेकन्सी में अप्लाई कर सकते है. दरअसल रेलवे पुलिस फाॅर्स में 9000 हजार भारतीयों के लिए सूचना जारी की गयी है. यह सूचना रेलवे की offcial वेबसाइट पर दी गयी है. लोगो को इससे ज्यादा वेकन्सी की उम्मीद थी लेकिन पहले इतनी ही भर्तियां की जाएगी इसके बाद सेंट्रल गोवेर्मेंट और रिक्तियां निकलेगी ऐसी खबर है.
xam Name | RPF Constable Exam 2023 |
Conducting Body | Ministry of Railways |
Exam Level | National |
Exam Mode | Online |
Exam Duration | 90 minutes |
Exam Website | https://indianrailways.gov.in |
RPF Constable Vacancy 2023 Details
Contents
इस भर्ती में महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है. साथ ही यह आल इंडिया जॉब रहेगी तो इसमें कट ऑफ बहुत हाई रहेगा इसलिए सिलेक्शन के लिए आपको अच्छे मार्क्स लाने पड़ेगे.
RPF Constable Eligibility Criteria
जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें रेलवे द्वारा निर्धारित क्वालिफिकेशन पूरी करनी होगी तभी वो इस एग्जाम को देने लायक होंगे. आवेदन करने से पहले इस पर एक नज़र जरूर डाले.
RPF Constable Recruitment 2022 Age Limit
कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र की लिमिट 18 से 25 वर्ष रखी गयी है. इसके साथ ही रिजर्वेशन वालो को छूट भी दी गयी है.
Post | Age Limit |
RPF Constable | Minimum Age- 18 years Maximum Age- 25 years |
RPF Constable Recruitment Required Documents
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- फोटो और सिग्नेचर
- मार्कशीट
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण
Online Apply Fee RPF Constable –
Category | Fees |
General/OBC | Rs.500/- |
SC/ST/Female Candidates/Ex-servicemen/EBC | Rs.250/- |
RPF Recruitment 2023 Notification
इक्छुक उमीदवार रेलवे की वेबसाइट पर जाकर इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है और उसे अच्छे तरह पढ़ सकते है उसमे आपको वेकन्सी से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी. नोटिफिकेशन आपको सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा और इसके आवेदन भी ऑनलाइन होंगे.
RPF Constable Recruitment 2022-23 Apply Online
ऑनलाइन अप्लाई करने की डेट जल्दी जारी की जाएगी इसके साथ ही अप्लाई करने की लिंक भी चालु हो जाएगी नीचे स्टेप्स में आप जान सकते है की कैसे आपको आवेदन करना है.
- सबसे पहले आपको दी गयी लिंक पर जाना है
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना है उसमे नाम , जन्मतिथि एड्रेस और बाकी मांगी गयी जानकारी भर देनी है.
- इसके बाद आपको सभी डोक्युमेंट स्कैन करके अपलोड करने है और फीस का पेमेंट कर देना है.
- फीस का पेमेंट करते ही आपका आवेदन हो जायेगा और आपके पास स्लिप आ जाएगी जिसमे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा जो एडमिट कार्ड के टाइम काम आएगा
RPF Upcoming Vacancy 2022-23: Selection Process
सिलेक्शन के लिए सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जायेगा इसके बाद फिजिकल टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट और आखिर में डोक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा और आपका सिलेक्शन हो जायेगा.
RPF constable Recruitment Exam Pattern 2023
Subjects | Total No. of Questions | Total Marks |
Arithmetic | 35 | 35 |
General Intelligence & Reasoning | 35 | 35 |
General Awareness | 50 | 50 |
Total | 120 | 120 |
- इस एग्जाम में माइनस मार्किंग रहेगी
- हर question के आपको 4 ऑब्जेक्ट दिए जायेगे.
- हर question 1 नंबर का रहेगा
RPF Constable Vacancy 2022: Links
RPF Recruitment Notification (soon) | Click Here |
RPF Constable Recruitment Apply | Click Here |
RPF Constable Official Website | Click Here |
18 to 25 years
January 2023