Bank Of Baroda Zero Balance Account Open 2022 – अगर आप भी एक Zero Balance Account खोलना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर हो। आज की इस पोस्ट में हम Bank Of Baroda में Zero Balance Account खोलना सीखने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
Bank Of Baroda Zero Balance Account कौन खुलवा सकता है –
Contents
इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको 18+ होना चाहिए साथ ही आपके पास आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड होना चाहिए इसके बाद ही आप अपना अकॉउंट खुलवा सकते है.
Benefits of Bank Of Baroda Zero Balance Account –
आप सोच रहे होंगे जीरो बैंक अकाउंट के क्या फायदे है तो आपके लिए बता दे सबसे बड़ा फायदा तो यही है की आपको इसमें मिनिमम अमाउंट रखने की जरुरत नहीं पड़ती यानी आपक खाते में 0 रूपये भी है तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी न ही कोई चार्ज देना पड़ेगा
इसके साथ ही आप इस अकॉउंट से google pay , paYtm, फोनपे जैसी सभी सर्विसेज का फायदा ले सकते है आपको इस खाती पर कोई ट्रांसक्शन चार्ज भी नहीं देना होगा. साथ ही अकॉउंट खोलने पर आपको एक एटीएम कार्ड दिया जायेगा.
देने होंगे ये डॉक्यूमेंट –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ई मेल आई डी
- मोबाइल नंबर
- ब्लू या ब्लैक कलर का पेन (विडिओ KYC के लिए)
- A4 साइज वाइट पेपर (विडिओ KYC के लिए)
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन (विडिओ KYC के लिए)
Bank Of Baroda Zero Balance A/C Open? (Open Bank Of Baroda Online Account)
- सबसे पहले आपको Bank Of Baroda Zero Balance Account ओपन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है!
- इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Digital Account का एक Option दिखाई देगा!
- जिसे आपको क्लिक करना होगा!
- आपके सामने एक Application Form खुल कर के आएगा!
- फिर अबआपको पूरा फॉर्म भर देना है
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को otp से वेरीफाई कर लेना है इसके बाद आपको वीडियो कॉल के लिए बोलै जायेगा जसपर आपको ओके करना है.
- इसके बाद वीडियो कॉल पर बैंक वाले आपसे सिग्न लेंगे साथ ही आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखने के लिए बोलेगे जो आपको कर देना है इसके ५ मिनिट के बाद आपका खाता खुल जायेगा
- आपका Account Number और सभी डिटेल्स को आपकी E-मेल पर भेज दिया जायेगा!
इसके अलावा अगर आपको इसमें कोई परेशानी आ रही है तो आप बैंक ऑफ़ बड़ोदरा की मोबाइल अप्प से भी ये कर सकते है उसमे आपको थोड़ी आसानी हो जाएगी
conclusion –
तो आज की इस पोस्ट में हमने Bank Of Baroda Zero Balance Account Open के बारे में जाना है आप इसकी मदद से आसानी से खाता खोल पाएंगे ऐसी ही पोस्ट्स के लिए हमे फॉलो करे