IPPB CSC Registration: आज के इस आर्टिकल हम आपको के IPPB CSC Registration बारे में बताने वाले है. इंडिया पोस्ट ने एक सर्विस शुरू की है जिसमे CSC वाले भाई इसमें आपली कर सकते है और फिर अपने गांव में आने वाले पोस्ट पार्सल को प्राप्त कर सकते है जिसमे उन्हें कुछ कमिशन मिलेगा. यह आईडी उन्ही लोगो को मिलेगी जिनके गांव में पोस्ट ऑफिस नहीं है.
अप्लाई कैसे करे –
Contents
इस आईडी के लिए आप पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल की जरुरत पड़ेगी फिर आप इसमें आवेदन कर सकते है.
documents needed for IPPB registration –
इसमें अप्लाई करने के लिए आपको कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट ,
- फोटो , ईमेल आईडी
- फ़ोन नंबर
IPPB Registration process started –
इस योजना के बारे में बहुत पहले जानकारी आ गयी थी लेकिन अब इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए है. आपको यह आईडी लेने के लिए सबसे पहले आपको इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा इसके बाद आप यह काम शरू कर सकते है
Online Process of IPPB CSC Registration –
- सबसे पहले आपको csc पोर्टल पर जाना है
- इसके बाद अपनी csc आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है.
- इसके बाद आपको यह फॉर्म भरना है और सबमिट कर देना है.
- इसके बाद आपका फॉर्म भर गया अगर आपकी सभी जानकारी सही रही तो आपका IPPB CSC Registration हो जायेगा