MP Forest Guard Recruitment 2022 – मध्य प्रदेश में अभी भर्तियों का सिलसिला चल रहा है आज सरकार ने वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कुल 1912 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है कोई भी 10वी पास इसमें अप्लाई कर सकता है। ऑनलाइन फॉर्म जनवरी से भरने शुरू होंगे चलिए हम इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानें।
MP Forest Guard Recruitment 2022
MP Forest Guard Recruitment 2022 details –
Contents
विभाग का नाम
वन विभाग
परीक्षा आयोजन करने वाला विभाग
PEB MP
पद का नाम
वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक)
कुल पद
1912 पद
शैक्षिणक योग्यता
10th Pass
सैलरी
19500-62000 rs
आयु सीमा
18-33 वर्ष
अंतिम तिथि
03/02/2022
परीक्षा तिथि
11/05/2022
पद नाम
सामान्य
EWS
ओबीसी
एससी
एसटी
कुल पद
वनरक्षक
549
187
426
237
373
1772
क्षेत्र रक्षक
38
14
38
22
28
140
MP forest gaurd Education Qualification –
पद नाम
शैक्षणिक योग्यता
वनरक्षक / क्षेत्र रक्षक
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास
MP forest gaurd bharti age –
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गिनती 1 जनवरी 2023 से की जाएगी साथ ही आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष छूट दी जाएगी।
MP forest gaurd application fees –
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए
310/-
सीधी भर्ती बैकलॉग
कोई शुल्क नहीं
how to apply for MP forest guard Bharti –
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीईबी की वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाएं अगर पहले से आईडी है तो लॉगिन करें
इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर MP forest gaurdrecruitment पर क्लिक करें और फॉर्म को अच्छी तरह भर दे
बाद ऑनलाइन शुल्क चुकाए और इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा
इसका प्रिंट आउट एडमिट कार्ड के लिए जरूर रख ले।
MP forest guard selection process –
सबसे पहले आवेदकों को परीक्षा देनी होगी इसके बाद मेरिट के आधार पर चयनित लोगो को शारीरिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा इसके बाद सीधे जोइनिंग होगी।