Payment Bank BC Agent Registration – अगर आप पढ़े लिखे युवा है और खुद से कमाई करने का मौका ढूंढ़ रहे है तो आप payment bank bc agent registration बनकर घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ paytm payment bank bc एजेंट बनना है और ग्राहकों को सुविधा देनी है इसके बदले आपको paytm बैंक द्वारा कमिशन देती है जिससे आप आराम से 10 से 15 हजार रूपये महीना कमा सकते हो. तो चलिए हम आपको बताते है की paytm payment bank bc agent kaise bane.
payment bank csp क्या है
Contents
paytm तो आपने कभी न कभी यूज़ किया होगा इसी तरह रबी से मंजूरी मिलने के बाद paytm ने अपने पेमेंट बैंक को विस्तार करने का फैसला किया है. एजेंट के द्वारा कंपनी लोगो को खाता खोलने , निकासी और पैसा जमा साथ ही अन्य सुविधाएं देने का काम करेगी. ताकि इनके ग्राहकों खुश रह सके. आपको सिर्फ लोगो की इसी समस्या का solution करना है और paytm खातों की kyc करनी है.
Paytm Bank Bc Agent Registration Process
- सबसे पहले आपको paytm bc agent की वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको नाम , मोबाइल नंबर और लोकेशन जैसी जानकारी भर देनी है.
- जानकारी भरने के बाद आपक फॉर्म सबमिट कर देना है
- इसके बाद 2 से 3 दिन के बाद पेटम कस्टमर केयर आपसे कांटेक्ट करेंगे और कुछ जानकारी लगे इसके बाद आपको एक मेल आएगा जिसमे आपको अपने सभी डोक्युमेंट देने होंगे.
- इसके बाद आपके पास एक एजेंट आएगा जो वेरिफिकेशन करेगा और आपको आईडी पासवर्ड मिल जायेगा.
- अब आप एजेंट बन चुके है और ग्राहकों की मदद करके पैसा कमा सकते है.
जरुरी डॉक्यूमेंट –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Paytm BC Agent Login Link
- पहले आपको partner.paytm.com पर जाना है – click here
- अब आपके सामने आईडी पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा जिसे आपको भर देना है
- अब आपको सबमिट पर क्लिक करदेना है और आपकी एजेंट अकॉउंट लॉगिन हो जायेगा
इसके साथ ही PAYTM हर जगह अपने एटीएम भी लगा रहा है जहा users को पैसे निकलने की सुविधा होगी आप एजेंट बनने के बाद एटीएम भी लगवा सकते है जिसके पैसे आपको अलग से मिलेंगे