PM Awas Yojana Gramin New List 2022-23 जाने किस किस को मिला लाभ – अगर आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन किया था तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है , दरअसल आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट जारी कर दी गयी है और इस लिस्ट में जिन जिन लोगो के नाम है उन्हें ही अबकी बार इसका लाभ दिया जायेगा। योजना के अंतर्गत 40000 हजार रूपये की 3 किश्तें लाभार्थी को दी जाती है जो मिलकर कुल 1 लाख 20 हजार रूपये होते है।
Awas Yojana Gramin New List 2022-23 –
Contents
पोस्ट की मदद से हम आपको नयी लिस्ट को फ़ोन में डाउनलोड करना सिखाएंगे अगर आपका नाम भी लिस्ट में है तो आप अपना घर बना सकते है इस लिस्ट में जिनका नाम नहीं है वो दोबारा से अप्लाई कर सकते है या फिर अगली लिस्ट का इंतज़ार कर सकते है। यह पर आपको नई लिस्ट और जिन लोगो के घर कम्पलीट हो चुके है उनके नाम भी देख पाएंगे। लिस्ट चेक करने के कई तरीके है हम आपको ऐप्प से लिस्ट चेक करना बतायेंगे क्युकी ये सबसे आसान है।
Download PM Awas Yojana Gramin New List –
- सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर पर जाना है।
- अब आपको ग्राम संवाद लिखकर सर्च कर देना है
- इसके बाद पहले नंबर वाली अप्प को इनस्टॉल कर देना है ।
- App को ओपन करने पर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का एक आप्शन दिखाई देगा।
- इसके बाद statics का ऑप्शन आएगा आपको उसपर टेप करना है।
- अब आपका सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी यह से आप जिन लोगो के घर बन चुके है उनके नाम देख सकते है साथ ही जिनकी किश्त आने वाली है उनके भी।
तो इस पोस्ट में हमने आसान तरीका बता दिया है जिसकी मदद से आप Awas Yojana Gramin New List 2022-23 आसानी से देख सकते हो।