मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें ? |Scholarship Kaise Check Kare – हमारे देश में स्कॉलरशिप ऐसी सरकारी योजना है जिससे देश के करोड़ो ऐसे स्टूडेंट्स जो पैसो के चलते पढाई छोड़ देते है. उन्हें इसमें आर्थिक मदद मिलती है जिससे वो अपनी स्टडी जारी रख सके.
स्कॉलरशिप योजना की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको क्लास 1 से ही स्कॉलरशिप मिलनी शुरू हो जाती है और आप जब तक पढाई करते हो आपको पैसे मिलते है साथ ही क्लास के बढ़ने के साथ – साथ पैसे भी बढ़ते जाते है. कक्षा 1 से स्टूडेंट्स को 400-500 रूपये की स्कॉलरशिप मिलने लगती है।
आज के इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स को बतायेगे कि स्कॉलरशिप कैसे चेक करें – Scholarship Kaise Check Kare इसके साथ साथ हम मोबाइल नंबर से स्कॉलरशिप चेक करने का तरीका भी बता देंगे जिससे आपको आसानी हो.
Scholarship Kaise Check Kare –
Contents
मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने का पहला तरीका –
- सबसे पहले आपको PFMS पोर्टल पर जाना है,जिसकी लिंक और फोटो हमने नीचे दी है – click here
- इस पेज पर आपको ऊपर दिख रहे कुछ ऑप्शन आएंगे वहां से आपको know your payments वाली लिंक पर जाना है.
- अब नया पेज ओपन होगा यहां आपको पहले वाले बॉक्स में बैंक का नाम दर्ज करना है और नीचे के 2 बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर डालकर कॅप्टचा भरके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है
- अब आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा आपको वो डालना है और इसके बाद आपकी स्कॉलरशिप पेमेंट कि जानकारी आ जाएगी
मोबाइल नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करे – 2nd तरीका –
- पहले आपको प्लेस्टोर से उमंग अप्प इनस्टॉल करना है.
- इसके बाद उमंग अप्प के होमपेज पर आना है.
- यहां आपको क्रिएट अकाउंट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है
- नए पेज पर सभी जानकरी डालकर अकाउंट बना लेना है
- अकाउंट बनने के बाद सर्विसेज वाले ऑप्शन में PFMS के ऑप्शन में जाना है और मांगी गयी जानकारी देनी है
- इसके बाद आपके स्कॉलरशिप पेमेंट कि सब जानकारी आ जाएगी.
स्कॉलरशिप चेक करने के अन्य तरीके –
अगर आपको इन तरीको से स्कॉलरशिप चेक करने में परेशानी आ रही है या इनसे आपकी जानकारी नहीं आ रही तो आप अपना राज्य के स्कॉलरशिप पोर्टल से चेक कर सकते है. इसके लिए हर राज्य का पोर्टल है जहां आप आसान सी जानकारी देकर स्कॉलरशिप आयी है या नहीं इसका पता लगा सकते है. हमने नीचे कुछ राज्यों के पोर्टल कि लिंक दी है आप उनपर जाकर छात्रवृत्ति चेक कर सकते है।
MP Scholarship portal | click here |
up scholarship portal | click here |
CG Scholarship portal | click here |
Rajasthan Scholarship portal | click here |
Bihar Scholarship portal | click here |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
आप स्कॉलरशिप पोर्टल का यूज़ करके छात्रवृत्ति के पैसे चेक कर सकते है. इसकी पूरी जानकारी पोस्ट में दी गयी है।
पोर्टल पर जाकर आप 2023 स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते है.
आप सरकार के PFMS पोर्टल पर जाकर स्कॉलरशिप मोबाइल से भी चेक कर सकते है.
ज्यादातर स्टूडेंट कि 2023 कि छात्रवृत्ति आ चुकी है जिनकी नहीं आयी है वो सितम्बर तक का इंतज़ार कर सकते है.