स्कूल की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें [ scholarship kaise check kare karen ] – आज की इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल से छात्रवृति चेक करना सिखाएंगे. हमारे देश में कक्षा 01 से ही बच्चो को स्कालरशिप मिलना शुरू हो जाती है और ये जब तक मिलती है तब तक वो स्टडी करते है. लेकिन हमारे स्कूल वाले स्टूडेंट अपनी स्कालरशिप ऑनलाइन चेक करना नहीं जानते उन्हें बैंक जाना पड़ता है जिससे परेशानी होती है.
इस पोस्ट में हम आपको 2 तरीके बतायेगे जिससे आप अपने स्कूल की छात्रवृति चेक कर सकते है. छात्रवृत्ति सरकार इस उद्देश्य से देती है ताकि बच्चे कम पैसो की वजह से पड़े न छोड़े साथ ही उन्हें पैसे मिलने पर ख़ुशी हो और वो प्रोत्साहित हो सके. तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और मोबाइल से स्कूल की छात्रवृत्ति चेक करने की सभी प्रक्रिया को स्टेप बताते है।
स्कूल की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें scholarship kaise check kare –
Contents
- सबसे पहले आपको National पेमेंट्स सर्विस की वेबसाइट पर जाना है जहां से आप पैसे चेक कर पाएंगे
- अब पेज ओपन होने के बाद आपके सामने ऑप्शन आ जायेगे वह आपको know your payments पर क्लिक कर देना है
- अब आपको बैंक का नाम सेलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर दाल देना है और send OTP पर Tap करना है
- अब आपको otp दाल देना है और सबमिट करना है अब आपके खाते में जितने भी पैसे सरकार ने अभी तक भेजे है वो लिस्ट आ जाएगी
एमपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करे mp scholarship kaise check karen –
- सबसे पहले आपको स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना है click here
- अब आपके सामने कुछ जानकारी भरने को आ जाएगी आपको यह स्कूल का dise कोड और कक्षा सेलेक्ट कर लेनी है
- और व्यू स्टूडेंट लिस्ट पर क्लिक करना है
- अब आपके स्कूल और क्लास की लिस्ट आ जाएगी यह आप देख सकते है की किसके स्कॉलरशिप आ गयी है और किसकी आनी बाकी है
यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस चेक करने का तरीका –
- सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना है
- इसके बाद स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और जिस वर्ष का स्टेटस चेक करना है वो चुन लेना है
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और साथ ही जन्मतिथि भी
- अब आपको कैप्चा डालके सर्च पर क्लिक कर देना है अब आपका स्कॉलरशिप स्टेटस आ जायेगा.
सारांश :
तो इस तरह से आप स्कूल की छात्रवृत्ति चेक कर सकते है इसके अलावा आपको कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट में पूछ सकते है.
आप स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर 2023 की स्कालरशिप चेक कर सकते है
इस वर्ष की स्कॉलरशिप में थोड़ा समय लग रहा है स्कॉलरशिप जून जुलाई में आ जाएगी ।
आप पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर दर्ज करके स्कॉलरशिप आधार से चेक कर सकते है.